For NCC A,B & C Certificate Exams
1. खाली जगह भरें :-
(i) .22" Rifle no.2 MK-IV की तोप वेग ________
प्रति सेकंड है ।
उत्तर :- 1030 fit/Sec or 2700 mtrs/Sec
(ii) 5.56 mm इंसास राइफल का प्रभावी सीमा ______
है ।
उत्तर :- 400 गज
(iii) 7.62 mm SLR कि प्रभावी सीमा _______ है ।
उत्तर :- 300 गज
(iv) भरी मैगज़ीन के साथ SLR का वजन ______ Kg है ।
उत्तर:- 5.1 Kg
(v) .22" Rifle no.2 MK-IV का प्रभावी सीमा
______गज है ।
उत्तर :- 25 गज
2. सही/गलत लिखें :-
(i) 300 गज की दूरी पर लक्ष्य पर MPI पर वृद्धि/ड्रॉप
6 इंच है ।
उत्तर:- ( ग़लत ) 200 गज - 6" और 300 गज - 12"
(ii) Rifle .22" MK-IV की लंबाई 45 इंच है ।
उत्तर :- ( सही )
(iii) 5.56 mm INSAS Rifle के फायर की रफ्तार की
सामान्य दर प्रति मिनट 60 राउंड है ।
उत्तर :- ( सही )
(iv) .22" Rifle MK-IV की मैगजीन छमता 20 राउंड है ।
उत्तर - ( गलत ) 5 राउंड
(v) 7.62 mm SLR के फायर की दर 20 राउंड प्रति
मिनट है ।
उत्तर :- ( सही )
3. अच्छे फायर के 4 बुनियादी उसूल क्या है ?
उत्तर :- (i) लक्ष्य की स्थिति
(ii) श्वास नियंत्रण
(iii) गोली चलाना
(iv) अनुगमन
4. .22" Rifle MK-IV के बारे में बताएं :-
(i) कुत्तर -
(ii) वजन -
(iii) लंबाई -
(iv) मैगजीन की छमता -
उत्तर :- (i) .22" (ii) 6 पौंड 2 अंश (iii) 45" (iv) 5
5. फायरिंग में ग्रुप का क्या अर्थ है ?
उत्तर :- ग्रुपिंग फायर में,ग्रुप में नापने में दो गोलियों की
अधिकतम दूरी सेंटीमीटर में नापी जाती है । इस
फायरिंग में पहली गोली का निशाना जिस जगह
टारगेट पर लिया जाता है,उसी निशाने पर पांचों
गोलियां फायर करें तथा बाईं केहुनी अपने स्थान पर
जमाए रखें,जब तक सभी गोलियां फायर ना हो
जाए ।
6. फायरिंग का सही क्रम लिखें :-
उत्तर :- (i) मजबूत पकड़
(ii) दुरुस्त शिस्त
(iii) दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
7. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :-
(i) MPI का मतलब _______ है ।
उत्तर :- Mean Point Of Impact
(ii) हथियार से निशाना साधने का _______ तरीका है ।
उत्तर :- 4 तरीका
(iii) एक चार्जर में _______ राउंड आते हैं ।
उत्तर :- 5 राउंड
(iv) .22" राइफल _______ देश का बना हुआ है ।
उत्तर :- युगोस्लाविया
(v) फायरिंग पार्टी को _______ ग्रुप में बांटा गया है ।
उत्तर :- 3 ग्रुपों में
8. सही या गलत लिखें :-
(i) .22" राइफल की कारगर रेंज 30 मीटर है ।
उत्तर :- ( ग़लत ) 25 गज
(ii) इनसास राइफल के मैगजीन में 20 राउंड भरे जाते हैं
उत्तर :- ( सही )
(iii) .22" राइफल का फायरिंग पोजीशन 4 होती है ।
उत्तर :- ( ग़लत ) 3 पोजीशन
(iv) 7.62 mm SLR का कारगर रेंज 400 मीटर है ।
उत्तर :- ( ग़लत ) 300 गज
(v) फायरिंग पार्टी को 3 ग्रुप में बांटा गया है ।
उत्तर :- ( सही )
9. फायरिंग के विभिन्न तरीकों के बारे में बताएं :-
उत्तर :- (i) लेटकर - Laying Position
(ii) बैठकर - Sitting Position
(iii) खड़े होकर - Standing Position
(iv) घुटने के बल - Kneeling Position
10. ट्रिगर नियंत्रण क्या है ?
उत्तर :- ट्रिगर में दो पुलाव होता है । शिस्त मिलाते समय
कलमें वाली उंगली के बीच वाले हिस्से से ट्रिगर का
पहला पुलाव लेते हैं,फिर जैसे ही शिस्त मिल जाता
है सांस पर काबू करते हैं और ट्रिगर का दूसरा
पुलाव लेते हैं,बिना झटके के । गोली टारगेट पर
लगने के बाद उंगली हटाया जाता है । इसी कार्रवाई
को ट्रिगर नियंत्रण कहते हैं ।
11. सही या गलत लिखें :-
(i) .22" Rifle की फायर की सामान्य दर 4 गोली प्रति
मिनट है ।
उत्तर :- ( ग़लत ) 5 गोली/मिनट
(ii) 25 गज से ग्रुपिंग फायर के लिए 1' × 1' टारगेट का
इस्तेमाल करते हैं ।
उत्तर :- ( सही )
(iii) LMG की मैगजीन की छमता 20 गोली है ।
उत्तर :- ( ग़लत ) 30 गोली
(iv) Carbine का कारगर रेंज 25 गज है ।
उत्तर :- ( सही )
(v) LMG का कारगर रेंज 300 गज है ।
उत्तर :- 500 मीटर
12. मिलान करें :-
(i) .22" Rifle (क) 4.4 Kg
(ii) INSAS (ख) 6 प्रकार
(iii) SLR (ग) Carbine Machine Gun
(iv) LMG (घ) 1700 मीटर
(v) CMG (ड़) 500 मीटर
(vi) RL (च) 3.6 Kg
उत्तर :- (i) ------- (घ)
(ii) ------- (च)
(iii) ------- (क)
(iv) ------- (ड़)
(v) ------- (ग)
(vi) ------- (ii)
13. फायरिंग रेंज पर कौन कौन से पद होते हैं ?
उत्तर :- (i) Firing Officer
(ii) Firing JCO
(iii) But JCO
(iv) But NCO
(v) Animation NCO
(vi) Adm. NCO
(vii) Nursing Assistant
(viii) Armorer
14. दुरुस्त शिस्त के लिए दो बातें ज़रुरी है :-
उत्तर :- (i) साइट एलाइमेंट
(ii) साइट पिक्चर
15. फायरिंग के चार दर्जे ( Grades ) होते हैं :- ( What are the four grades of firing )
उत्तर :- (i) ग्रुपिंग
(ii) जिरोइंग
(iii) एप्लीकेशन
(iv) क्लासिफिकेशन
16. फायर पर असर डालने वाली बातें :-
उत्तर :- हवा,दूरी,रोशनी,मौसम,गुरुत्वाकर्षण,हथियार का
ज़ीरो ना होना,बैनट लगाकर फायर करना,साइट
का ठीक से न लगना ।
17. WT से क्या समझते हैं ?
उत्तर :- Weapon Training
18. फायरिंग के विभिन्न तरीकों के बारे में बताएं :-
उत्तर :- (i) लेटकर - Laying Position
(ii) बैठकर - Sitting Position
(iii) खड़े होकर - Standing Position
(iv) घुटने के बल - Kneeling Position
19. फायरिंग में ग्रुप का क्या अर्थ है ?
उत्तर :- ग्रुपिंग फायर में,ग्रुप में नापने में दो गोलियों की
अधिकतम दूरी सेंटीमीटर में नापी जाती है । इस
फायरिंग में पहली गोली का निशाना जिस जगह
टारगेट पर लिया जाता है,उसी निशाने पर पांचों
गोलियां फायर करें तथा बाईं केहुनी अपने स्थान
पर जमाए रखें,जब तक सभी गोलियां फायर ना हो
जाए ।
20. फायरिंग का सही क्रम लिखें :-
उत्तर :- (i) मजबूत पकड़
(ii) दुरुस्त शिस्त
(iii) दुरुस्त ट्रिगर ऑपरेशन
21. अच्छे फायर के 4 बुनियादी उसूल क्या है ?
उत्तर :- (i) लक्ष्य की स्थिति
(ii) श्वास नियंत्रण
(iii) गोली चलाना
(iv) अनुगमन
22. ट्रिगर नियंत्रण क्या है ?
उत्तर :- एकाग्रता, स्थिरता और ट्रिगर दबाना
या
ट्रिगर में दो पुलाव होता है । शिस्त मिलाते समय
कलमें वाली उंगली के बीच वाले हिस्से से ट्रिगर
का पहला पुलाव लेते हैं,फिर जैसे ही शिस्त मिल
जाता है सांस पर काबू करते हैं और ट्रिगर का
दूसरा पुलाव लेते हैं,बिना झटके के । गोली टारगेट
पर लगने के बाद उंगली हटाया जाता है । इसी
कार्रवाई को ट्रिगर नियंत्रण कहते हैं ।
23. दुरुस्त शिस्त के लिए दो बातें ज़रुरी है :-
उत्तर :- (i) साइट एलाइमेंट
(ii) साइट पिक्चर
24. फायरिंग के चार दर्ज होते हैं :-
उत्तर :- (i) ग्रुपिंग
(ii) जिरोइंग
(iii) एप्लीकेशन
(iv) क्लासिफिकेशन
25. फायर पर असर डालने वाली बातें :-
उत्तर :- हवा,दूरी,रोशनी,मौसम,गुरुत्वाकर्षण,हथियार का
ज़ीरो ना होना,बैनट लगाकर फायर करना,साइट
का ठीक से न लगना ।
26. WT से क्या समझते हैं ?
उत्तर :- Weapon Training
27. फायरिंग पार्टी का नाम बताएं ?
उत्तर :-
(i) Firing Detail
(ii) Waiting Detail
(iii) Helping Detail
28. 5.56 mm INSAS Rifle में किस प्रकार की गोली
से फायर करते हैं ?
उत्तर :- 5.56 mm ball
29. गार्ड ऑफ ऑनर में तीन प्रकार का सेल्यूट कौन-कौन
है ?
उत्तर :-
(i) बगल शास्त्र में बट सेल्यूट
(ii) जनरल सेल्यूट सलामी शस्त्र
(iii) राष्ट्रीय सैलूट सलामी शस्त्र
30. साइट पिक्चर किसे कहते हैं ?
उत्तर :- फायरर की आंख , बैक साइट अपरचर , 4 साइट
टीप और पॉइंट ऑफ एम तक जो फर्जी लाइन
बनती है ।
31. साइट एलाइनमेंट किसे कहते हैं ?
उत्तर :- फायरर की आंख , अपरचर होल के बीचों-बीच 4
साइट टीप को एक लाइन में मिलाने की कार्यवाही
को साइट एलाइनमेंट कहते हैं ।
32. लिंबर-अप किसे कहते हैं ?
उत्तर :- एक फायर राउंड फायर करने से पहले रग पट्टो,
आंख और दिमाग के कामों में तालमेल हो जाने की
हरकतों को लिंबर-अप कहते हैं ।
33. आसान टारगेट बताने के तरीके बताओ ?
उत्तर :- इस तरकीब को याद रखने के लिए GRAD शब्द
का इस्तेमाल करते हैं -
(i) G - Group
(ii) R - Range
(iii) A - Add
(iv) D - Dicription
34. फायर कंट्रोल ऑर्डर्स की तरतीब Or फायर पर काबू
रखने के तरीके कौन-कौन से हैं ?
उत्तर :- इस तरकीब को याद रखने के लिए GRIT शब्द
का इस्तेमाल करते हैं -
(i) G - Group
(ii) R - Range
(iii) I - Indication Of Target
(iv) T - Type Of Fire
35. राइफल सफाई के तरीके बताओ ?
उत्तर :-
(i) सबसे पहले मैगजीन निकाले और दो बार Cock करें
(ii) राइफल को तरतीबवार ढंग से खोलें
(iii) पार्ट्स अलग अलग रखें
(iv) पुल-थ्रू में चिन्दी लगाकर खींचे
(v) इसके बाद गर्म पानी डालकर धोएं
(vi) फिर से पुल-थ्रू में चिन्दी लगाकर खींचे
(vii) चेंबर को चेंबर ब्रश से साफ करें
36. MPI किसे कहते हैं ?
उत्तर :- ग्रुप के मध्य पॉइंट यानी केंद्र बिंदु को एमपीआई
कहते हैं ।
37. ग्रुप किसे कहते हैं ?
उत्तर :- एक ही निशान पर उसी स्थिति एवं पकड़ से चलाई
गई गोलियों के समूह को ग्रुप करते हैं ।
38. INSAS की पांच विशेषताएं बताएं ?
उत्तर :-
(i) वजन में हल्का
(ii) कैरी करने में आसान
(iii) मैगजीन ट्रांसपेरेंट होता है Round ऊपर से दिखता है
(iv) यह गैस के सिद्धांत पर काम करता है,एक बार कॉक
करने पर 20 राउंड फायर किया जा सकता है
(v) बाकी राइफल्स की अपेक्षा कारगर रेंज ज्यादा है
(vi) इसमें तीन पोजीशन होती है
(vii) स्वदेश निर्मित है
(viii) 10 सफाई का सामान बट में रखा जा सकता है
(ix) ग्रेनेड Fire करने में सक्षम है
(x) छोटी लंबाई
39. राइफल का निरीक्षण क्यों किया जाता है ?
उत्तर :-
(i) अपने तथा अपने साथियों की जान सलामती के लिए
(ii) जिस मकसद से हथियार को निकाला गया है उसे पूरा
करने के लिए
(iii) राइफल की टूटी फूटी कमियों को चेक करने के लिए
40. जीरोइंग से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :-
(i) हर एक जवान को हथियार का जीरोइंग करना जरूरी
होता है
(ii) ताकि अपने हथियार से किसी भी टारगेट को आसानी
से बर्बाद कर सके
(iii) सभी जवान को अपने हथियार पर भरोसा हो
इसलिए जीरोइंग किया जाता है
(iv) जीरोइंग करना हर एक जवान के लिए अहमियत
रखता है
41. बट डिसिप्लिन क्या है ?
उत्तर :- फायरिंग रेंज को ही बट बोलते हैं,तो बट डिसिप्लिन
का मतलब है फायरिंग रेंज पर जो डिसिप्लिन होती
है उसे ही बट डिसिप्लिन कहते हैं ।
Ex :- (i) अगर बट पर यानी फायरिंग रेंज पर डिसिप्लिन
नहीं बनाया गया तो जान का खतरा हो सकता
है
(ii) जब तक कमांडर का आदेश ना हो फायर ना
करें
42. कंट्रोल कमांड कितने होते हैं ?
उत्तर :- कंट्रोल कमांड - 06 और ट्रेनिंग कमांड - 01
43. Aiming Rest क्या होता है ?
उत्तर :- Limber-Up या एक बुलेट फायर करने के बाद
बिना शिस्त बदले लगातार फायर करने की
कार्रवाई को Aiming Rest कहते हैं ।
44. राइफल खोलने से पहले कौन कौन सी कार्रवाई करनी
चाहिए ?
उत्तर :-
(i) राइफल का निरीक्षण करना चाहिए
(ii) राइफल से मैगजीन को निकाल देना चाहिए
(iii) राइफल को दो बार कॉक करना चाहिए,इसके बाद
राइफल को खोलना चाहिए
45. इंसास राइफल से कितने प्रकार से फायर किया जाता
है ?
उत्तर :- चार प्रकार से -
(i) Ball Round
(ii) Tracer Round
(iii) Black Round
(iv) Balastic Round
46. इंसास कितने बड़े भागों में खुलता है और एक किस
चीज का बना हुआ है ?
उत्तर :- 12 बड़े भागों में और फाइबर का बना है
47. हथियार का निरीक्षण कब कब किया जाता है ?
उत्तर :-
(i) कोत से निकलने से पहले
(ii) जब क्लास चलता है उस समय
(iii) जब फायरिंग रेंज पर जाना हो तब
(iv) पुनः जब कोत में हथियार रखा जाए तब हथियार का
निरीक्षण किया जाता है
48. बैनेट की विशेषताएं लिखिए ?
उत्तर :-
(i) बैनेट Multipurpose होता है
(ii) इससे छह प्रकार का काम होता है
(iii) अटैक के दौरान जब राउंड खत्म हो जाता है तो
इसका इस्तेमाल किया जाता है
(iv) इसका इस्तेमाल हिम्मत वाले जवान करते हैं
(v) इससे आरी का काम,स्क्रुड्राइवर,वायर कटिंग इत्यादि
का काम किया जाता है
49. शिस्त लेने का कायदा लिखो ?
उत्तर :-
(i) सबसे पहले बाएं हाथ को टारगेट के सिध में करें
(ii) किसी एक आंख को बंद करें
(iii) अपरचर होल के बीचों-बीच फोरसाइट टिप या नोक
को मिलाते हुए पॉइंट ऑफ एम ( POA ) से मिलाएं
(iv) वापस फिर निगाह अपरचर होल के पास लाएं
(v) सांस रोके
(vi) अपरचर होल को चार बराबर भागों में बांटे ।
Thanks
Jai Hind 🇮🇳🌹🇮🇳
0 Comments